Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

हवन पूजन के साथ भगवान परशुराम की आराधना हुई

बस्ती। सरयूपारिण महासभा पर अक्षय तृतीया को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन पूजन कर भगवान परशुराम जी की आराधना किया गया।

संस्था के महामन्त्री शम्भू नाथ मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम जी ने सम्पूर्ण जीवन विश्व कल्याण के लिये कार्य किया था।हम उन्ही का अनुकरण करते हुए इस वैशविक महामारी में औषधियुक्त हवन सामग्रियों द्वारा जन कल्याण हेतु हवन किया गया।

संस्था के संगठनमंत्री डा0वीरेन्द्र त्रिपाठी ने औषधिय सामग्रियों पर चर्चा करते हुए कहा कि गुगल, गिलोय,देशी घी,जौ, गुड, हल्दी,शहद,लौंग,इलाईची,धूप की लकडी इन सभी का उपयोग हवन पूजन में उपयोग होता है।डा0त्रिपाठी ने कहा कि सनातन परम्परा में बैक्टीरिया वायरस जैसे विषाणुओं को नष्ट करने के लिये यज्ञ परम्परा का विधान किया गया था।यज्ञानुष्ठान में औषधियों की आहुति वातावरण को शुद्ध करने में योगदान देती है।वैज्ञानिक प्रमाणों में यह सिद्ध भी हुआ है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केवल पदाधिकारी संस्था कोषाध्यक्ष शम्भुनाथ शुक्ल,वरिष्ठ उपा0 प0 राजकिशोर पाठक के साथ प0आचार्य राम अजोर शुक्ल जी उपस्थित रहे।