Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

आईजी ने किया दुबौलिया थाने का औचक निरीक्षण

दुबौलिया/बस्ती। बृहस्पतिवार को देर शाम करीब 5बजे आईजी अनिल राय ने दुबौलिया थाने निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देने के साथ मेस ब बैरिकों की व्यवस्थाओं को परखा। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को होने वाली परेशानियों को भी जानने के साथ उनके निदान का आश्वासन दिया।आईजी अनिल राय की बृहस्पतिवार को देर शाम करीब पांच बजे अचानक दुबौलिया थाने पहुंच गए। आईजी ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था परखने के साथ पुलिस कर्मियों के रहने वाली बैरक, मेस आदि का जायजा लिया। परिसर मे मार्ग दुर्घटना के खडे वाहनो को मृतक परिजनो को सौपकर शपथपत्र ले।उन्होने पुलिस कर्मियों के मेस में बनने वाले भोजन को स्वच्छ व स्वास्थ्य परक ही बनाए जाने के निर्देश दिए। शौचालय के गंदगी देख साफ सफाई का निर्देश दिया।इसके बाद आईजी सीधे थाने के कार्यालय पहुंचे जहां रखे रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित मामलों को किसी भी दशा में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। आईजी अनिल राय ने पुलिस कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सुचितापूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया। कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड करने वालों को कतई न बख्शा जाए। साफ किया कि यदि किसी पुलिस के कर्मचारी की शिकायत मिलती है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा।