Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

नियमित स्कूल ड्रेस के साथ,स्काउट गाइड का ड्रेस वितरण अनिवार्य-बीएसए

बस्ती।पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा,विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया,मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक जैसे स्कूल ड्रेस से बच्चों में समानता की भावना बलवती होती है,स्वयं सहायता समूह द्वारा ड्रेस तैयार करवाने से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं,कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शासनादेश के मुताबिक एक नियमित स्कूल के साथ,एक स्काउट गाइड की वर्दी दिया जाना है,प्राथमिक विद्यालयों में एक नियमित स्कूल ड्रेस के साथ एक कब बुलबुल की वर्दी दी जायेगी।
जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कुलदीप सिंह ने नियमित स्कूल ड्रेस के साथ साथ स्काउट गाइड कब बुलबुल की वर्दी, स्वयं सहायता समूहों के द्वारा ड्रेस वितरण के निर्णय के लिये जिला प्रशासन और शासन के निर्णय की सराहना की है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा,प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय,रिंकू कुमार,सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री दिनेश सिंह, रामपाल सिंह,गौरव सिंह,पुष्पेंद्र चौधरी, लालचन्द्र तिवारी,कमला,विमला,सरिता सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।