Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

-अनोखी पहल नामक नव गठित समूह की महिलाओं ने आर्थिक मजबूती का लिया संकल्प

चुरेब/ संतकबीर नगरप्रदीप अग्रहरी विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम सभा कौआटार के चुरेब में अनोखी पहल सर्व समाज सेवा संस्था द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मोमबत्ती उद्योग से जोड़ने का कार्य शुरू हुआ। सोमवार को अनोखी पहल नामक नव गठित महिलाओं के समूह को ट्रेनिंग देकर उन्हें मोमबत्ती बनाने का हुनर सिखाया गया। ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को मोमबत्ती बनाने में काम आने वाली डाई सहित रा मटेरियल निःशुल्क दिया गया। समूह की महिलाओं के साथ उनके परिवार के युवा भी मौजूद रहे। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को युवाओं ने हाथ में लेकर फोटो खिंचवाया। युवाओं ने कहा कि घर में माताएं बहने मोमबत्ती बनाएंगी और हम सभी उन्हें मार्केट में बेचने का काम करेंगे। इस एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में करीब 22 महिलाओं ने मोमबत्ती बनाने का हुनर सीखा। समाजसेवी अरविंद उर्फ विकास उपाध्याय ने कहा कि संस्था उद्देश्य घर-घर रोजगार पहुंचाना है। जिसकी शुरुआत कर दी गई है। आगे भी इसी प्रकार अन्य परिवारों को कई प्रकार के लघु एवं कुटीर उद्योगों से जोड़कर उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। लेकिन वह आगे प्रयास करेंगे कि कुटीर और लघु उद्योगों से जुड़े रही महिलाओं और युवाओं को सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके। इस दौरान प्रेमशिला सिंह, रेखा सिंह, शशि उपाध्याय, रागिनी उपाध्याय, विनीता, सविता सिंह, सुनीता तिवारी, सरोज, आशा देवी, गुरदीप सिंह बिट्टू, कृपाशंकर उर्फ पिंटू राय, रजनीश राय, राहुल गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, रजनीकांत प्रजाति, शिवम गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रदीप अग्रहरी, विजय जायसवाल, इरसाद अहमद, अविनाश चौधरी, रवि उपाध्याय, वतन उपाध्याय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।