रणदीप सुरजेवाला का 16 सितम्बर को होगा कैथल में नागरिक अभिनंदन
कैथल इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का नागरिक अभिनंदन 16 सितंबर दिन बुधवार को शाम 4:00 बजे कैथल में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुदीप सुरजेवाला ने बताया कि रणदीप सुरजेवाला को कयोडक से आगे टोल टैक्स से कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा। जहां से एक विशाल जनसमूह में वे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कुरुक्षेत्र रोड स्थित किसान भवन सुरजेवाला निवास में पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि कैथल हल्के को विकास की दृष्टि से इंद्रधनुषी रंग में रंगने वाले रणदीप सुरजेवाला तो उनकी मेहनत वह काबिलियत के बलबूते पर गत दिवस केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व द्वारा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, कर्नाटक प्रभारी, स्थाई सीडब्ल्यूसी सदस्य तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के सलाहकार कमेटी में मुख्य सलाहकार के रूप में शामिल किया गया है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में ख़ुशी व उत्साह का माहौल है।