Wednesday, October 9, 2024
मनोरंजन

पाकिस्तानी गाने की धुन चुराकर बना सड़क 2 का गाना, संगीतकार का दावा

पाकि‍स्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर शहजन सलीम (Shezan Saleem) का दावा है कि फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर में जो गाना इश्क कमाल दिखाया गया है वो उनके कंपोजिशन जो कि 2011 में बनाया गया था उसके मिलता जुलता है. उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए दोनों गाने के बीच की समानता को प्वॉइन्ट किया है. उन्होंने ट्वीट में फॉक्स स्टार को टैग भी किया है.

शहजन सलीम ने शेयर किया वीडियो

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हम इस सब के बारे में क्या करते हैं. ये सॉन्ग कॉपी है उस गाने का जिसे मैंने पाकिस्तान में प्रोड्यूस किया था और 2011 में लॉन्च किया. चलिए बात करते हैं दोस्तों.

वीडियो में म्यूजिक प्रोड्यूसर बोल रहे हैं- कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर आया, उसमें एक गाना है इश्क कमाल. गाना सुनते ही मुझे लगा कि ऐसी ही कॉम्पोजिशन मैंने आज से 11 साल पहले अपने दोस्त के लिए एक म्यूजिक प्रोड्यूस किया था. दोस्त का नाम था जैद खान. गाना था रब्बा हो. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे कॉपी किया है क्योंकि इश्क कमाल गाने का म्यूजिक बिल्कुल उसी गाने से मिलता है. आप खुद ही सुनिए. इसी के साथ उन्होंने दोनों गानों के वीडियो शेयर किए हैं.

मालूम हो कि सड़क 2 का ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज हुआ है. फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. मूवी 28 अगस्त को रिलीज होगी.