Saturday, April 27, 2024
उत्तर प्रदेश

11अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बन्द

लखनऊ।यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने अहम फैसला लिया है. प्रदेश में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

लखनऊ. कोरोना की दूसरी लहर का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. सैकड़ों में आने वाले कोरोना के मामले अब हजारों में आ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने अहम फैसला लिया है. अब प्रदेश में 8वीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बता दें कि पहले सरकार ने इन स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के मामलों में तेजी के बाद इसे और बढ़ा दिया गया.