भावी जिला पंचायत प्रत्याशी ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए लोगो से की अपील
चुरेब /संत कबीर नगर (प्रदीप अग्रहरी)| समाजवादी पार्टी के विधानसभा 313 खलीलाबाद के अध्यक्ष व भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 20 के रमेश चंद्र यादव जी ने हर घर के परिवार के सभी मुखिया से आवाहन किया है कि अपने परिवार रजिस्टर के नकल में अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम अंकित करा लें और उंन्होने सभी ग्राम प्रधान से अपील कि है कि अपने ग्राम सभा के जितने भी परिवार है सभी का नाम उनके परिवार रजिस्टर के नकल में नाम दर्ज कराए। बहुत से ऐसे परिवार है जिनका नाम परिवार रजिस्टर में नही होने से कभी कोई अस्मिक घटना घट जाने से लोगो को कोट कचहरी का बार बार चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।