Sunday, May 19, 2024
पंचायत चुनाव 2022

त्रिस्तरीय चुनाव में लगे अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र द्वारा सम्पन्न कराया गया। परियोजना निदेशक ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत के पद हेतु नामांकन 03 एवं 04 अप्रैल 2021 को कराया जाएगा। 05 एवं 06 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 07 अप्रैल को नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में सभी काॅलम भरना अनिवार्य है। नामांकन पत्र भरने के उपरान्त सभी उम्मीदवारों को के नामंाकन पत्रों को सम्बंधित रिटर्निंग आफिसर के लाॅगिन आई0डी0 से आॅनलाइन पी0डी0एफ0 फार्मेट में अपलोड किया जाएगा। जिसके लिए सभी आर0ओ0 को आई0डी0 पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

सभी आर0ओ0 आफिसर दिनांक 03 एवं 04 अप्रैल 2021 को भरे गये नामांकन पत्रों सूचना प्रपत्र-9 पर भर कर चस्पा करेगें। दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल 2021 को नामांकन पत्रों की जांच केे बाद प्रपत्र-10 पर सूचनाएं अंकित करेगें। सभी रिटर्निग आफिसर निर्वाचन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रपत्र-13 भर कर बूथों पर भेजी जाएगी।

परियोजना निदेशक ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय पर त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन- 2021 हेतु हेल्प डेस्क की स्थापन की गयी है। उम्मीदवारों के व्यय की लेखा जोखा से सम्बंधित प्रपत्र एवं अन्य जानकारी उम्मीदवार इसी हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।