Sunday, May 19, 2024
देश

शर्तों के साथ प्‍लेन में फोटो और वीडियो बनाने की इजाजत तो मिली

नई दिल्‍ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को अपने एक फैसले पर यूटर्न लेते हुए कहा कि सभी यात्री एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर फोटो खींच सकते हैं। बशर्ते इससे विमान की सुरक्षा और व्यवस्थान को कोई नुकसान न पहुंचे। DGCA ने अपने नए निर्देश में कहा कि “शेड्यूल फ्लाइट्स में उड़ान भरते और उतरत समय बोनाफाइड यात्री (फ्लाइट में रहते समय) विमान के अंदर से वीडियो फोटोग्राफी कर सकते हैं। नए आदेश के अनुसार प्लेन में सेल्फी ली जा सकती है। कोई यात्रा फोटो खींच सकता है और वीडियो बना सकता है। वह फ्लाइट के दौरान, टेक ऑफ के समय या लैंडिंग के वक्त फोटो ले सकता है। हालांकि, उसे ऐसे किसी भी इक्विपमेंट को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है जो रिकॉर्डिंग करता है। ऐसा कोई डिवाइस इस्तेमाल नहीं कर सकते, जिससे भीड़-भाड़ हो, लोगों की सुरक्षा को खतरा हो या फ्लाइट खतरे में पड़ जाए।