कटान से टकटकवा मे मची अफरातफरी
बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के गौरा सैफाबाद तटबंध के पास बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे के सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंगबांध के पास हो रही कटान बृहस्पतिवार की शाम से शुक्रवार की शाम तक कुछ धीमी हो गई थी।जिससे बाढखंड निश्चिंत हो गया।और ग्रामीणों मे की आस जगी की अब कटान बंद हो जाएगी।लेकिन इसका खामियाजा शुक्रवार की देर रात भारी पड गया।अचानक ऐसी कटान लगी की रिंगबांध पर मरम्मत के लिए कराए गए।दस मीटर का हिस्सा हजारों मिट्टी की बोरियो सहित धारा में समाहित हो गया।कटान देख ग्रामीण दहशत मे आ गए।लगा की अब गांव कट जाएगा।ग्रामीण चैतू, राम सिंह,तिलकराम यादव, निशा देवी,आदि का आरोप है की रात मे जब कटान लगी तो मौके पर सिर्फ एक दर्जन मजदूर व एक अवर अभियंता मौजूद थे।कटान का रूख देख टकटकवा गांव के ग्रामीण स्वयं ही मरम्मत कार्य मे जुट गए।और मरम्मत के लिए रखी गई बोरिया को लेकर मरम्मत कार्य में जुट गए।हालांकि मौके पर मौजूद अवर अभियंता विजय प्रकाश ने तत्परता दिखाई।और मजदूरों को बुलाकर मरम्मत कार्य मे जुट गए।लेकिन कटान का रूख देख टकटकवा के ग्रामीणों मे ऐसी अफरातफरी मची की वह गृहस्थी का सामान सुरक्षित स्थान पहुचाने मे जुट गए।तो वही कटरिया चांदपुर तटंबध पर विशुनदासपुर का पुरवे,कटरिया, बंजरिया के पास हल्की कृषि योग्य जमीन पर कटान हो रही है।हालांकि कटरिया चादपुर तटंबध पर सामान्य दबाव है।वही अधिसाषी अभियंता दिनेश कुमार ने टकटकवा रिंगबांध पर हो रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया।और मरम्मत कार्य मे तेजी लाने को कहा।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी खतरे के निशान92.730से नीचे 91.430 पर प्रवाहित हो रही है।वही नदी हल्की फुल्की बढ रही है