Sunday, April 21, 2024
शिक्षा

छात्रों में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण, पुरस्कृत हुये मेधावी

बस्ती । शनिवार को शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस गांधीनगर में के कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वालों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। चेयरमैन अयाज अहमद ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अंक पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि कोरोना संकट काल में शिक्षा क्षेत्र और छात्रों का बहुत नुकसान हुआ। इसके बावजूद छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वे आगामी कक्षाओं के लिये कड़ा श्रम कर सफलता अर्जित करंे। जिन्हें कम अंक मिले हैं उन्हें और अधिक ध्यान देना चाहिये।
प्रिन्सपल मो. आसिफ ने बताया कि कक्षा 6 में आयशा खान, नाजिया खातून, निदा परवीन कक्षा 7 में साबरीन अनीस, जैनब खान, अलीमुन्तजिर, कक्षा 8 में रिदा, अदील, जैद, अब्दुल्ला, तसमिया, नुजहत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में कक्षा 9 में प्रिंस यादव, निशात, अर्शी एवं कक्षा 11 में समीरा, सना, आदित्य, को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर डायरेक्टर जे.एस. वर्मा, अली अरशद, सौरभ, तृपुन्जय पाण्डेय, बन्टी, दिलीप पाण्डेय आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।