अपराइज टयुटोरियल्स के 9 छात्रों का जेई मेन में चयन
बस्ती । अपराइज टयुटोरियल्स के 9 छात्रों को जेई मेन 2020 में चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुये निदेशक ई. अरूण कुमार और ऋषभराज ने बताया कि शिवम अग्रहरी ने 94, हर्ष श्रीवास्तव 93, प्रिन्स चौधरी ने 93 परसेन्टाइल अंक हासिल किये। आलोक मिश्र 93, शिवम उपाध्याय, खुशी श्रीवास्तव श्रीयम चन्द्रा 81, मनीष कुमार 65, सौरभ बाबू ने 61 परसेन्टाइल अंक हासिल कर जेई एडवान्सड के लिये चयनित हुये।
डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. एस.पी. चौधरी, डा. के.के. सिंह, डा. अश्विनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव आदि ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह श्रेय अपराइज टयुटोरियल्स के शिक्षकों को जाता है जिन्होने छात्रों का मार्ग दर्शन किया।
अपराइज के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, अखण्ड प्रताप सिंह, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश निषाद, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, सोनम पाण्डेय, प्रियंका शुक्ला, श्यामजी, मिथलेश कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार आदि ने कहा कि अपराइज टयुटोरियल्स के 9 छात्रों की सफलता से और बेहतर शिक्षा का उत्साह बढा है।