Sunday, May 19, 2024
राजनैतिक

कांग्रेस नेता श्रीमती किरण चौधरी का गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला

भिवानी इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक)कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएलपी लीडर श्रीमती किरण चौधरी ने कल पिपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की, किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर किया गया लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।

किरण चौधरी ने कहा कि किसान धरतीपुत्र हैं और किसानों पर सरकार ने जो लाठीचार्ज किया है ये सरकार की उल्टी गिनती सुरु हो गई है और गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि किसान अपनी खून- पसीने की मेहनत से खुद का व पूरे देश का पेट भरता है और गठबंधन सरकार बड़े- बुजुर्ग किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए।

किरण चौधरी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर रैली करने जा रहे किसानों को सरकार का एक मंत्री कांग्रेसी बता रहा है, भाजपा सरकार को समझना चाहिए कि किसान किसी राजनीतिक पार्टी का नही किसान धरतीपुत्र है ओर देश का अन्नदाता है और किसानों को कांग्रेसी बताने वाली भाजपा सरकार की किसानों के प्रति सोच उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में एक पक्ष आंदोलन की जांच की बात कर रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है, वही सरकार का एक मंत्री किसानों को कांग्रेसी बता रहा है और विपक्ष को निपटाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र किसान पर लाठीचार्ज की कीमत गठबंधन सरकार को चुकानी पड़ेगी और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार लाठीचार्ज के द्वारा किसानों की आवाज़ नही दबा सकती और हम किसानों की आवाज़ नही दबने देंगे, उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को लाठीचार्ज करने की बजाए किसान विरोधी अध्यादेश वापिस लेकर किसानों को बर्बाद होने से बचाया जाना चाहिए।