पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के श्राद्ध कर्म में जिले के कोने-कोने से पहुंचे विद्वान
संतकबीरनगर,(जितेन्द्र पाठक)| शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी का आज श्राद्ध उनके गाव भिटहा में मनाया गया जिले के कोने कोने से पहुचे विद्वानों और यजमान ने विधि विधान के साथ उनके श्राद्ध कार्यक्रम को पूरा किया।आपको बता दे की पितृपक्ष मे पितरों को याद करके उनको श्रद्धांजलि देने का महत्व धार्मिक और कर्मकाण्डी रूप मे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। चारो तरफ चल रही इस परंपरा के बीच शुक्रवार को भिटहा मे स्थित ‘चतुर्वेदी विला’ गुलजार दिखा। अवसर था जिले के अति महत्वपूर्ण परिवार द्वारा आयोजित श्राद्धकर्म का। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व मे आयोजित इस श्राद्धकर्म मे सैकडों ब्राह्मणों के साथ ही जिले के तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे विधि विधान से आयोजित हुए कर्मकांडों मे समूचे परिवार ने पूरी निष्ठा और आस्था के साथ अपने पितरों को श्रृद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के सैकड़ों विद्वान ब्राह्मणों ने शिरकत किया। पिण्डदान, भोज्य और पेय संसाधनों से पितरों को आच्छादित करने के बाद ब्राह्मणों के भोजन का इन्तजाम हुआ। समूचे ब्राह्मण सदस्यों को पूरे परिवार ने ससम्मान भोजन उपलब्ध करा कर अंग वस्त्र, भारतीय मुद्रा और मिष्ठान्न द्रव्य के साथ विदा किया। कार्यक्रम मे शामिल सैकड़ों की संख्या मे ब्राह्मणों ने तहे दिल से समूचे परिवार को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए तरक्की के मार्ग पर स्थापित होने का आशीर्वाद दिया। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि आज उनके परिवार की पहचान उनके पितरों से ही है। अपने पितरों के सम्मान मे आज ही नही आजीवन पूरा परिवार खुद को समर्पित रखेगा। सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे दिवंगत पितर ही हमारी ऊर्जा के साथ ही हमारे मार्ग दर्शक भी हैं। उनसे मिलने वाला आत्मबल ही समाज की मदद के लिए उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार करता है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संबल, आत्मबल और आत्मविश्वास ही हमारे पितरों से इस चतुर्वेदी विला को मिला उपहार है। इसे सदैव बुलंदी के शिखर पर स्थापित रखने के लिए समूचा परिवार संकल्पित रहेगा। इस दौरान परिवार की तरफ से जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, शिवम चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी ने ब्राह्मणों के सम्मान मे खुद के शीष को झुकाया बल्कि सप्रेम व ससम्मान दक्षिणा से सम्मानित किया। कार्यक्रम मे पूर्व चेयरमैन रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही, सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, एसआर के सहायक प्रबन्धक मनोज कुमार पाण्डेय, युवा समाज सेवी दानिश खान, ब्लाक प्रमुख सेमरियांवा मुमताज अहमद, ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, बृजेश चौधरी, हनुमान चौधरी, अजय मिश्र, ब्रह्मशंकर भारती, रत्नेश मिश्र, सिद्धनाथ पाण्डेय, रत्नाकर पाण्डेय, सुखई, मसलहूद्दीन सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।