Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अहंकारी सरकार युवाओं का भविष्य बर्वाद कर रही है-वंशराज दूबे

बस्ती। आम आदमी पार्टी के मूड़घाट स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दूबे ने कहा कि देश व प्रदेश की अहंकारी सरकार युवाओं का भविष्य बरबाद कर रही हैं पढ़लिख कर, ऊंची ऊंची डिग्रियां लेकर युवा नौकरी के लिये दर दर भटक रहे हैं।

सत्ताधारी नेता कह रहे हैं ये रामराज्य का नमूना है। 4 सालों में रामराज्य की ये तस्वीर है तो पुनः सत्ता में आने पर भाजपा क्या करने वाली है इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होने कहा युवा डिप्रेशन में हैं, जीवन की अस्थिरता उन्हे गलत रास्तों पर ले जा रही है, उनकी क्षमता का लाभ देश को नही मिल पा रहा है। भविष्य को लेकर जब तक युवाओं के माथे पर चिंता की लकीरें रहेंगी तब तक विकास की हर तस्वीर झूठी और हर वादा छलावा है।

‘आप’ नेता वंशराज दूबे ने सांगठनिक समीक्षा करते हुये पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से बातचीत की। कार्यालय पर बैठक से पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कुसौरा बाजार में नुक्कड़ सभा हुई जिसमे वक्ताओं ने भाजपा सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद, वीरेन्द्र कसौधन, तिलकराम चौधरी, किरन यादव, इरशाद अली, पीसी पांडे, फिरदौस अहमद, शहीद अख्तर, दुर्विजय यादव, जनकराज, अब्दुल अहद, डा. जहांगीर आलम, ललित तिवारी, शेषनाथ चौधरी आदि मौजूद थे।