Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

उत्पीड़न के खिलाफ 45 सचिवों ने दिया सामूहिक त्याग पत्र

बस्ती । उ.प्र. संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष    अयोध्या प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में गुरूवार को जनपद के विभिन्न सहकारी समितियों पर तैनात 45 सचिवों ने सामूहिक रूप से अपना त्याग पत्र सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को सौंप दिया।
संघ अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी ने  जिलाधिकारी को भ्रम में रखकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित उर्वरक वितरण के मानकों को छिपाकर समिति के सचिवों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। समिति के सचिवों का पक्ष सुनने की जगह उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसी मनमानी कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर सचिव सामूहिक रूप से त्याग पत्र को विवश हो गये। सचिवों पर किये गये प्राथमिकी को वापस लेने के बाद ही जनपद के सचिव त्याग पत्र वापस लेने पर विचार कर सकते हैं।
त्यागपत्र देने वालों में रामसरन चौधरी, दिनेश कुमार उपाध्याय, विजय भान पाण्डेय, विजयानन्द द्विवेदी, प्रभात कुमार, अश्विनी पाण्डेय, कुलदीप शुक्ल, सुरजीत कुमार, अतुल सिंह, रणविजय सिंह, राजमणि उपाध्याय, सुनील सिंह, विचित्रमणि वर्मा, राजकुमार दूबे, सत्यव्रत, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, बीर बहादुर सिंह, केदारनाथ, श्याम नरायन वर्मा, पारसनाथ सिंह, महेश प्रकाश, रामकदम वर्मा, चन्द्रशेखर      चौधरी, कृष्ण प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर उपाध्याय, सुभाष सिंह, प्रदीप कुमार, श्यामपति यादव, रामसुमेर चौधरी, कृष्ण प्रताप सिंह, रामजी लाल श्रीवास्तव, परमानन्द यादव, विपिन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, राजेश कुमार चौधरी, नन्द किशोर यादव के साथ ही विभिन्न सहकारी समतियों पर तैनात सचिव शामिल हैं।