Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

एनएसएस का उद्देश्य ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा

बभनान/गोण्डा।(रवि कुमार कौशल) एनएसएस इकाइयां उस गतिविधि का आयोजन कर सकती है जो समुदाय के लिए प्रासंगिक है। समुदाय की जरूरतों के अनुसार गतिविधियां जारी हैं। मुख्य गतिविधियों वाले क्षेत्रों में शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना आदि आज की जरूरत है यह बात डॉ बीके शुक्ल पूर्व अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर ने बौद्धिक सत्र में कहा। शिविर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में 100 मीटर दौड़ में प्रथम बृजेश द्विवेदी रहे। दूसरा स्थान पर विक्रम वीर पाठक और तृतीय स्थान पर अमित कुमार और 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर जलमणि चौहान, द्वितीय स्थान पर विजय कुमार तथा तृतीय स्थान पर जितेंद्र यादव रहे वही बालिकाओं ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर आरती देवी तथा द्वितीय स्थान पर सुणिता तिवारी तथा तृतीय स्थान पर कोमल तिवारी रही और रस्सा कसी में जलमणि चौहान प्रथम स्थान रहें वही छात्रा पूजा तिवारी प्रथम स्थान में रहीं इस अवसर पर तुंगनाथ तिवारी, डॉ श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ स्मिता पांडे, स्कंद शुक्ला, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ सत्य देव शुक्ला ,अंशिका मिश्रा, दीपका पांडे, मानसी जायसवाल, निधि शुक्ला, रवि कौशल, अनुराग, आदि शिविरार्थी मौजूद रहे