Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

कई साल से बनी रही डड़वा गांव की बदहाल सूरत

चुरेब / संत कबीर नगर| ब्लाक छेत्र खलीलाबाद के ग्राम सभा डड़वा में नेशनल हाइवे से लेकर पूरेे गांव में प्राथमिक विद्यालय तक बने सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है। जिससे हल्की सी बरसात होने पर रोड पे गंदा पानी और कीचड़ जमा रहता है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। आने जाने वालों को बच्चो समेत बड़े बूढ़े को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे 2 पहिया और 4 पहिया वाहन आने से सड़क के बगल बने घर के बाहर बैठने वालों के ऊपर कीचड़ के छीटे पड़ते है। जिससे तू तू मैं मैं लगा रहता है। डड़वा गांव निवासी अखिलेश मौर्या ने बताया कि अगर हल्की सी बरसात हो जाये तो सिर्फ रोड पे गन्दा पानी और कचरा दिखाई देखा और जो रोड के बीच बनी नाली है साल या 6 महीने में सफाई होती है। और थोड़ी सी बरसात हो जाने से रोड रोड की तरह नही दिखता पूरा कचरा कीचड़ गंदा पानी लगा रहता है। जिससे हम सब को घर से जाने में सोचना पड़ता है कि कही बाइक फिसल जाए तो गंभीर चोट भी आ सकती है। और ऐसा कई बार हो चुका है। जिसको प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी देखकर नजर अंदाज कर देते है। इस सब को देखकर स्थानीय लोगो ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है। की जल्द से जल्द गांव में बनी रोड मरम्मत कराया जाए।
7