Wednesday, November 13, 2024
बस्ती मण्डल

टकटकवा के पास भीषण कटान बाढखंड के छूटे पसीने

दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया क्षेत्र के गौरा सैफाबाद तटबंध के पास हो रही कटान रुकने का नाम नही ले रही है यंहा बाढ खंड कटान रोकने के लिए पसीने छूट रहे है लेकिन सरयू की धारा का रुख कटान कर गौरा सैफाबाद तटबंध वा टकटकवा गांव की सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंग बांध सड़क से सटकर प्रवाहित हो रही है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार बुधवार को जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से नीचें 91.58 मीटर दर्ज किया गया।
यंहा बाढ खंड कटान रोकने के लिए परकोपाइन का निर्माण करा रहा है जिससे कटान रोकी जा सके तेज कटान के चलते करीब आधा दर्जन परकोपाइन धारा मे समाहित हो गई है लेकिन बाढ खंड के जिम्मेदारो का कहना है यह परकोपाइन की लांचिंग हुई है जिससे कटान रुकेगी। नदी का रुख देख टकटकवा गांव के ग्रामीण दहशत मे है ।जिले के
अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चाँदपुर के पास खजांचीपुर, विशुनदासपुर की हरिजन बस्ती ,कटरिया, बंजरिया,आदि गांव के पास कृषि योग्य जमीन की कटान कर रही है वंही इस तटबंध पर बुधवार को सामान्य दबाव बना रहा बाढ खंड के जिम्मेदार मरम्मत कार्य मे जुटे हुए है।