Saturday, April 20, 2024
दिल्ली

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की तादाद 1100 के पार, टेस्ट बढ़ने के साथ संख्या में भी हो सकती है वृद्धि

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर एक हजार के पार हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच बढ़ने के साथ इन क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। जिले के अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 की जांच और संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोविड-19 मरीजों का पता लगाने के लिए एक सप्ताह में जांच की संख्या दोगुनी कर 40 हजार प्रतिदिन कर दी जाएंगी क्योंकि शहर में संक्रमितों की संख्या में आंशिक वृद्धि हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक अगस्त को चिह्नित निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 539 थी जो 27 अगस्त को बढ़कर 716 हो गई। वहीं, पांच अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में 976 स्थान निषिद्ध क्षेत्र के तौर पर सूचीबद्ध थे। आंकड़ों के मुताबिक छह सितंबर को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या एक हजार के पार यानी 1,076 हो गई। अगले दिन इसमें और वृद्धि हुई और दिल्ली में कुल निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1,114 हो गई। वहीं, एक जुलाई को दिल्ली में 437 निषिद्ध क्षेत्र थे जो 31 जुलाई को बढ़कर 692 हो गए। हालांकि, तीन अगस्त को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में कमी आई और यह 496 पर आ गया।

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के आखिरी सप्ताह में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई।दिल्ली में 25 अगस्त को 654 निषिद्ध क्षेत्र या ऐसे स्थान थे जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार ने गत कुछ दिनों में जांच की संख्या में वृद्धि की है। 31 अगस्त को छोड़कर जब करीब 14 हजार नमूनों की जांच की गई थी और 1,358 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, 30 अगस्त से रोजाना 2,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

ने की पुष्टि हुई। 30 अगस्त को 20,437 नमूनों में 2,024 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक सितंबर को 24,198 नमूनों की जांच की गई और 2,312 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दो सितंबर को 28,835 नमूनों में से 2,509 संक्रमित मिले। तीन सितंबर को 32,834 नमूनों की जांच में 2,737 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। चार सितंबर को 36,219 नमूनों की जांच हुई और 2,914 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पांच सितंबर को 38,895 नमूनों की जांच में 2,973 संक्रमित मिले। छह सितंबर को 36,046 नमूनों की जांच में 3,256 के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। आंकड़ों के मुताबिक सात सितंबर को 22,954 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,077 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।