Sunday, May 5, 2024
उत्तर प्रदेश

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6743 नए केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6743 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,11,170 हो गई है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है, जिनमें से 33,386 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1,31,977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 98,591 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। कल प्रदेश में 1,43,184 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 67,73,289 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 की बैठक की। उन्होंने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कम से कम 1000 ICU बेड तैयार जरूर करें। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर होटल और रेस्तरां के संचालन के निर्देश हैं।